अमरावती, एक सितंबर आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। प्रदेश में मंगलवार को 10,368 और लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद कुल मामले 4.45 लाख के पार पहुंच गए।
राज्य के कोविड-19 चार्ट के मुताबिक, 4,45,139 मरीजों में से 3,39,876 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 4,053 संक्रमितों की मौत हुई है।
सरकार के नए बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 59,834 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 10,368 में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। वहीं, इस दौरान 9350 मरीज ठीक हुए और 84 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक से 31 अगस्त के दौरान 2,84,562 मामले आए और 2,53,912 मरीज ठीक हुए तथा 2562 लोगों की मौत हुई।
विशेष मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) के एस जवाहर रेड्डी ने कहा कि राज्य में एक लाख से अधिक लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 20,100 मरीज (सरकारी और निजी) अस्पतालों में भर्ती हैं, करीब 2700 कोविड देखभाल केंद्रों में हैं तथा शेष घरों में पृथकवास में हैं।
अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 443 वेंटिलेटर पर हैं और 6,800 रोगियों को ऑक्सीजन दी जा रही है।
रेड्डी ने बताया कि राज्य में मामले दोगुने होने की दर अब 30 दिन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)