देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 28 अक्टूबर पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,583 हो गई।

पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | International Flight News: डीजीसीए का बड़ा फैसला, 30 नवंबर तक निलंबित रहेंगी शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर सर्विसेज.

इसके साथ ही मृतकों की संख्या 590 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हुए मोदी, बोले- जंगलराज के युवराज से क्या अपेक्षा कर सकते हो.

उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में 154 मरीज ठीक हो गए।

केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 30,307 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3,686 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)