International Flight News: डीजीसीए का बड़ा फैसला, 30 नवंबर तक निलंबित रहेंगी शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर सर्विसेज
फ्लाइट (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार कम हो गई है. इस वायरस से संक्रमित मामले धीमी गति से सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है. यही कारण है कि नागर विमानन महानिदेशालय ने सावधानी के मद्देनजर इंटरनेशनल उड़ानों (International Flightको फिलहाल राहत नहीं देने का फैसला किया है. बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है.

बता दें कि डीजीसीए ने इंटरनेशनल फ्लाइट के निलंबन को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी. इससे पहले कोरोना मामलों के मद्देनजर ही डीजीसीए ने सितंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढाया था. आज तीन दिन पहले एक बार फिर डीजीसीए ने अपने फैसले को आगे बढ़ा दिया है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Pandemic: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर DGCA का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स के निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया

ANI का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 80 लाख के बेहद करीब पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 6 लाख 10 हजार 803 एक्टिव केस हैं. सबसे अच्छी खबर यह है कि 72 लाख 59 हजार 510 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. इस खतरनाक वायरस के शिकंजे में आने से 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.