देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, चार नवंबर मिजोरम में दो महीने के शिशु समेत कम से कम 101 और लोगों की जांच में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसके साथ ही उत्तरपूर्वी राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,893 हो गई।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू को पुलिस ने दिल्ली में प्रवेश से रोका, बाद में मिली एंट्री; ‘रिले धरना’ में सीएम अमरिंदर सिंह का देंगे साथ.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 71 आइजोल के हैं और 30 चम्फाई के हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: कानपुर में 17 साल के नाबालिग ने महिला से दुष्कर्म कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो, मामला दर्ज; आरोपी फरार.

उन्होंने कहा, “संक्रमण के नए मामलों में दो महीने का एक शिशु और सेना का एक कर्मी शामिल है।”

राज्य में एक दिन में संक्रमण के 101 मामले ऐसे समय सामने आए हैं जब नौ नवंबर तक कोविड-19 के प्रति जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आइजोल नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन है।

अधिकारी ने कहा कि मिजोरम में अभी कोविड-19 के 516 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक कुल 2,376 मरीज ठीक हो चुके हैं और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)