बंगाल में बनाई जा रही है भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची प्रतिमा
भगवान बुद्ध (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता, 28 जनवरी: बोध गया के एक मंदिर में अगले वर्ष प्रतिष्ठापित करने के वास्ते भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची एक प्रतिमा यहां बनाई जा रही है. प्रतिमा को बनाने वाले का दावा है कि देश में यह विशालतम प्रतिमा है. मूर्तिकार मिंटू पाल द्वारा भगवान बुद्ध की फाइबर ग्लास प्रतिमा बारानगर में घोषपारा क्षेत्र के एक मैदान में बनाई जा रही है.

पाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगले साल (2022), बुद्ध पूर्णिमा तक बोधगया में मंदिर में विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने की पहल बुद्ध अंतरराष्ट्रीय कल्याण मिशन ने की है. संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार यह देश में बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी।.

पाल ने कहा, ‘‘कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. लेकिन प्रतिमा के विभिन्न भागों को अंतिम रूप देने में महीनों लग जाएंगे, जिसे बाद में मंदिर में ले जाया जाएगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)