देश की खबरें | राजस्थान में ट्रक चालक से मारपीट करने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोटा, 18 सितंबर राजस्थान के बारां जिले में अवैध रूप से बजरी ले जाने के कारण जब्त किए गए ट्रक के चालक के साथ कथित रूप से मारपीट करने के मामले में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इन लोगों ने बाद में नारेबाजी करते हुए राज्य के खनन मंत्री पर आरोप लगाए।

यह भी पढ़े | MP Bye-Polls: चुनावों में एक-दूसरे को मात देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी को अपनों से ज़्यादा दूसरों पर भरोसा.

पार्टी कार्यकर्ता नरेश मीणा (38) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक होने का दावा किया है। वह हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

पुलिस ने बताया कि मीणा अपने नौ समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार सुबह घटनास्थल पहुंचा और इन लोगों ने ट्रक चालक एवं खलासी की पिटाई की।

यह भी पढ़े | देशद्रोह मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार विनोद दुआ की गिरफ्तारी पर रोक को अगली सुनवाई 24 सितंबर तक बढ़ाया: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वे बाद में घटनास्थल से चले गए और उन्होंने कवाई पुलिस थाने के बाहर एकत्र होकर अवैध बजरी माफिया के साथ कथित संबंधों को लेकर राज्य के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इससे पहले कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने कैबिनेट के ‘‘सबसे भ्रष्ट मंत्री’’ को हटाने को लेकर 14 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था। हालांकि उन्होंने पत्र में किसी का नाम नहीं लिखा था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस पत्र में भाया का जिक्र किया गया था।

कवाई पुलिस थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि बाद में इन 10 लोगों को ‘‘सरकार की कार्यप्रणाली को बाधित करने और महामारी फैलाने’’ के कारण भारतीय दंड संहिता एवं महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। कोरोना वायरस से संक्रमित आरोपी को कोविड-19 केंद्र में स्थानांतरित किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को अवैध रूप से बजरी ले जाने के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन वे नारेबाजी करते रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)