देश की खबरें | बिहार में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 749 सामने आये, मृतक संख्या बढ़कर 100 हुई

पटना, आठ जुलाई बिहार में बुधवार को पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 749 मामले सामने आये और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 749 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में 16883 हुए ठीक, रिकवरी रेट 61.53% पहुंचा.

इन 749 मामलों में पटना जिले में सबसे अधिक 235, बेगूसराय में 67, गोपालगंज में 61, भागलपुर में 50, नवादा में 36, मुंगेर में 24, पूर्णिया में 22, सिवान में 20, जहानाबाद में 18, मुजफ्फरपुर में 17, गया में 15, खगडिया एवं बक्सर में 14—14, सुपौल एवं मधेपुरा में 13—13, अरवल में 12 मामले शामिल हैं।

इन 749 मामलों में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी तथा झारखंड के गोड्डा निवासी एक—एक व्यक्ति भी शामिल हैं जिनके नमूने पटना में एकत्रित किये गए थे।

यह भी पढ़े | कानपुर एनकाउंटर मामला: जांच के लिए मजिस्ट्रेट टीम गठित: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 749 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को इसके कुल मामले बढ़कर 13274 हो गये ।

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अररिया एवं भागलपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गयी।

बिहार में अबतक 2,75,554 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 9541 मरीज ठीक हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)