कोविड-19: स्वस्थ होने के बाद पहली बार ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ लौटे बोरिस जॉनसन

लंदन, छह मई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहली बार देश के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में बुधवार को उपस्थित हुए।

जॉनसन की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछे जाने के सत्र में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीयर स्टारमर ने जॉनसन से वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार की रणनीति के संबंध में एक सवाल पूछा, जिसका जवाब देते हुए ब्रितानी प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी रोजाना होने वाली जांच की संख्या के लक्ष्य को मई के अंत तक दोगुना करके दो लाख किया जाएगा।

उन्होंने स्टारमर के प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘हम प्रतिदिन एक लाख नमूनों की जांच कर रहे है। और हमारा लक्ष्य इस माह के अंत तक प्रतिदिन दो लाख लोगों की जांच करना है और इसके बाद इस संख्या को और बढ़ाना है।’’

जॉनसन ने सांसदों से कहा कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को दीर्घकाल में पटरी पर लाने के लिए जांच की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने पुष्टि की कि संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में ढील देने के संबंध में अगले सोमवार को संसद में बयान जारी किया जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि जॉनसन रविवार को टीवी के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे, जिसमें वह ब्रिटेन की अर्थव्यस्था को फिर से आगे बढ़ाने के संबंध में ‘‘समग्र योजना’’ की जानकारी देंगे।

जॉनसन के 26 मार्च को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्हें इसके 10 दिन बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसके अगले ही दिन उन्हें आईसीयू ले जाया गया। उन्हें 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)