देश की खबरें | कोविड-19: पश्चिम बंगाल में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 476 मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार
जियो

कोलकाता, 12 जून पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 476 मामले सामने आए जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार को पार कर गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,224 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड—19 से राज्य में बृहस्पतिवार की शाम से अबतक नौ और लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या 451 हो गयी है जबकि संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10224 पर पहुंच गयी है ।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी के मुंबई में 1372 मरीज पाए गए, 90 की मौत: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सभी नौ लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुयी है और इनमें कोविड—19 का मामला आकस्मिक था ।

बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में अभी 5587 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | कोरोना महामारी: एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया और आईसीएमआर प्रमुख रणदीप गुलेरिया बताएंगे दिल्ली में कोरीव-19 के रोकथाम के उपाय.

प्रदेश में बृहस्पतिवार से अबतक कम से कम 218 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इससे राज्य में इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 4206 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि बृहस्पतिवार से अबतक 8758 नमूनों की जांच की गयी है और इसके साथ ही राज्य में अबतक कुल 3,15,699 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)