पाकिस्तान के रावलपिंडी के सदर इलाके में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत है. वहीं लोग 10 घायल हैं.
One person dead while 10 others injured in an explosion in Rawalpindi's Saddar area today: Dawn News. #Pakistan— ANI (@ANI) June 12, 2020
दिल्ली में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2137 पॉजिटिव मामले आए हैं
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में साढ़े 10 हजार के करीब पहुंच गई है. राज्य में 24 घंटों में 202 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गई है.
कोरोना वायरस के तेलंगाना में 164 मामले पाए गए , 9 की मौत हुई हैं.
164 more #COVID19 & 9 deaths reported in Telangana today. Total number of cases in the state is now at 4484, including 2278 discharged, 2032 active cases & 174 deaths: State Health Department pic.twitter.com/CCDcy8RZaJ— ANI (@ANI) June 12, 2020
कोरोना महामारी के मुंबई में 1372 मरीज पाए गए हैं. वहीं 90 की मौत हुई हैं. इस तरफ मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 55,357 हो गए हैं. वहीं इस महामारी से 2042 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 25,152 लोग ठीक हुई हैं.
1372 new #COVID19 positive cases, 90 deaths, 943 discharge in Mumbai today. Total number of positive cases here now stands at 55,357, including 2042 deaths & 25,152 recovered and discharged: Municipal Corporation Greater Mumbai
Total cases in Maharashtra stands at 1,01,141. pic.twitter.com/fp8GZEFKST— ANI (@ANI) June 12, 2020
पीएम मोदी ने लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्गलॉन सिसॉलिथ से फोन पर बात की है. दोनों देश के नेताओं के बीच कोरोना महामारी की वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा ही है. बातचीत में महामारी रोकने के लिए लाओस की सरकार के प्रयासों की पीएम मोदी ने की सराहना.
Both leaders agreed on the need for international cooperation, and for sharing of best-practices and experiences, in order to prepare for the post-COVID world. https://t.co/Maio1q1Oh2— ANI (@ANI) June 12, 2020
पीएम मोदी 16 और 17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है देश में कोरोना महामारी पर बात करने वाले हैं.
Prime Minister Narendra Modi to interact with Chief Ministers of all states and union territories on 16 and 17th June. (file pic) pic.twitter.com/ZRJ0qSCfDQ— ANI (@ANI) June 12, 2020
कोरोना के गौतमबुद्धनगर जिले में 95 नए मामले पाए गए है. इस तरफ जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 830 हो गए है. जबकि इस महामारी से जिले में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.
95 new positive cases of #COVID19 have been reported in Gautam Buddha Nagar today. Total number of positive cases rise to 830 with death toll at 12: District Surveillance Officer pic.twitter.com/48HqIrY4wC— ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 3717 लोगों के यजन जा चुकी हैं.
The total number of #COVID19 positive cases in Maharashtra crosses 1 Lakh, stands at 1,01,141 after 3493 positive cases were reported today. Total death toll stands at 3717 out of which 127 were reported today: State health department pic.twitter.com/VdvLCGM9oD— ANI (@ANI) June 12, 2020
कोरोना के पंजाब में 99 नए मरीज पाए गए, 4 की मौत
99 #COVID19 cases & 4 deaths reported in Punjab today. The total number of positive cases in the state is now 2986 including 641 active cases and 2282 recovered patients. Death toll stands at 63: Punjab Health Department pic.twitter.com/mexZL1Y5mK— ANI (@ANI) June 12, 2020
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाई जा सकती है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दावा किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 15 जून से देश भर में दोबारा लॉकडाउन लग जाएगा. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. PIBFactcheck- यह Fake है. फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें.
वहीं दुनिया में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़े के मुताबिक पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75 लाख को पार कर गया है. इसमें 4 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अभी दुनिया के 188 देश प्रभावित हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दिल्ली में 30 जून तक लॉकडाउन लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि देश की जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए, तो दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन को खोले जाने से दिल्ली में स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है.