अमेरिका आना-जाना होगा अब और सस्ता, सिर्फ इतने रुपये लगेगा किराया

वाओ एयर के सीईओ और संस्थापक स्कली मोगेंसन ने इसकी घोषणा की। सीईओ ने आगे बताया कि इस मार्ग पर अत्याधुनिक ए 330 नियो विमान उड़ान भरेंगे.

(Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: अमेरिका आने-जाने वालों को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में वाओ एयरलाइन्स बेहद ही कम रुपये में यह यात्रा करवाने जा रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से उत्तरी अमेरिका तक का हवाई सफर अब 13,499 रुपये में भी हो सकता है. यानि भारत से अमेरिका तक आने-जाने का किराया केवल 27,000 रुपए होगा. बता दें कि कंपनी ने आगामी सात दिसंबर से दिल्ली और आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक के बीच सप्ताह में 5 दिन सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है. यह विमान दिल्ली से सुबह उड़ान भरेगा और 11 घंटे में आइसलैंड के शहर रेकजाविक पहुंचेगा. वहां ढाई घंटे तक रुकने के बाद वह दोबारा उड़ेगा और 6 घंटे में वाशिंगटन पहुंच जाएगा.

वाओ एयर के सीईओ और संस्थापक स्कली मोगेंसन ने इसकी घोषणा की। सीईओ ने आगे बताया कि इस मार्ग पर अत्याधुनिक ए 330 नियो विमान उड़ान भरेंगे. इसके साथ ही यह लंबी दूरी के उड़ान के लिए बेहतर और कम ईंधन खपत करने वाला है. इसमें चार श्रेणी होंगे - वाओ बेसिक, वाओ प्लस वाओ काम्फी और वाओ प्रीमियम. इसमें वाओ बेसिक का किराया 13,499 रुपये, जबकि वाओ प्रीमियम का किराया 46,599 रुपये रखा गया है.

सबसे अहम बात यह कि इस विमान में खाने-पीने के पैसे आपको अपनी जेब से चुकाने पड़ेंगे. चाय या कॉफी का एक कप करीब 185 रुपए में मिलेगा. कॉफी के साथ चिकन सैंडविच खाना चाहेंगे तो उसके लिए अलग से 700 रुपए से भी ज्यादा चुकाने होंगे.

सीईओ ने कहा कि रेक्जाविक उत्तर अमेरिका और यूरोप के कई महत्वपूर्ण शहरों से जुड़ा हुआ है. इसलिए अब उत्तर अमेरिकी शहर जैसे- न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, बाल्टीमोर एवं कई अन्य गंतव्यों के लिए एक बेहतरीन विकल्प मिल जाएगा. इस विमान में 365 सीटें हैं.

Share Now

\