Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें हुए 6.08 करोड़, अब तक 1.42 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 6.08 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,429,000 से अधिक हो गई हैं. दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है. यहां संक्रमण के 12,879,861 मामले और 263,413 मौतें दर्ज की गई हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 27 नवंबर: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 6.08 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,429,000 से अधिक हो गई हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु दर क्रमश: 60,860,169 और 1,429,733 हो गए थे.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है. यहां संक्रमण के 12,879,861 मामले और 263,413 मौतें दर्ज की गई हैं. कोविड-19 के मामलों के हिसाब से भारत 9,266,705 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 135,223 हो गया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: गुजरात में कोरोना वायरस के 1,560 नए मामले दर्ज, एक दिन में 16 संक्रमितों की हुई मौत

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,166,606), फ्रांस (2,235,537), रूस (2,169,424), स्पेन (1,617,355), ब्रिटेन (1,578,429), इटली (1,509,875), अर्जेंटीना (1,399,431), कोलम्बिया (1,280,431), मेक्सिको (1,078,594) और जर्मनी (1,005,307) है.

कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है, जहां 170,769 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (103,597), ब्रिटेन (57,128), इटली (52,850), फ्रांस (51,041), ईरान (46,689), स्पेन (44,374), अर्जेंटीना (37,941), रूस (37,688), कोलंबिया (36,019), पेरू (35,685) और दक्षिण अफ्रीका (21,289) हैं.

Share Now

\