उड़ते प्लेन में कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्लेन के टॉयलेट में 5 घंटे बंद रही महिला, TikToK पर शेयर किया VIDEO

अमेरिका की एक महिला ने उड़ती फ्लाइट के (Flight) टॉयलेट (Toilet) में खुद को बंद कर लिया. प्लेन में महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (Covid Test Report) पॉजिटिव आई थी. इस फ्लाइट में कुल 150 लोग सवार थे.

(Photo Credit : Pixabay)

अमेरिका 31 दिसंबर : शिकागो की एक महिला मारिसा फोटिओ ने उड़ती फ्लाइट (Flight) में खुद को टॉयलेट (Toilet) में बंद कर लिया. सफर के दौरान प्लेन में महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (Covid Test Report) पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसने खुद को टॉयलेट में ही आइसोलेट (Isolate) कर लिया. फोटिओ  बताया कि वे पूरी तरह से वेक्सीनेटेड हैं, और बूस्टर डोज भी लगवा चुकी हैं. पांच दिन तक बर्फ से जमी हुई कार में फंसी थी महिला, बारिश का पानी चाटकर कई दिन रही जिंदा, देखें भयावह वीडियो

'डेली मेल' के मुताबिक मारिसा फोटिओ (Marisa Fotieo) पेशे से एक टीचर है, जो शिकागो की रहने वाली है. हाल ही में मारिसा प्लेन के जरिए शिकागो से आइसलैंड जा रही थी. उड़ती फ्लाइट में उन्हें गले में खराश और बुखार (Fever) महसूस हुआ. तबीयत खराब होने की जानकारी उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट को दी.

कोरोना के लक्षण (Covid Symptoms) दिखने के बाद मारिसा का रेपिड कोविड टेस्ट करवाया गया. टेस्ट में मारिसा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट देखकर मारिसा घबरा गईं. उन्हे लगा कि कहीं उनकी वजह से अन्य यात्री भी कोरोना संक्रमण का शिकार ना हो जाए. लोगों को बचाने  के लिए मारिसा ने  खुद को करीब पांच घंटे तक प्लेन (Plane) के टॉयलेट में आइसोलेट कर लिया. फिलहाल उन्हें एक होटल में 10 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है. फोटियो ने CNN को बताया कि उसने उड़ान से पहले दो पीसीआर टेस्ट और करीब पांच रैपिड टेस्ट किए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

कोरोना संक्रमित मारिसा ने इस घटना का वीडियो अपने टिकटॉक (Tiktok) अकाउंट पर अपलोड किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन बार देखा जा चुका है. मारिसा ने बताया कि, फ्लाइट पर 150 लोग सवार थे, उनका सबसे बड़ा डर यही था कि कहीं उनकी वजह से सभी लोग संक्रमित ना हो जाएं. इसके लिए उसने पांच घंटे विमान के छोटे से बाथरूम में बिताए. जब विमान उतरा, तो फोटियो और उनके परिवार को प्लेन से सबसे आखिरी में उतारा गया. हालांकि, उनके भाई और पिता में कोई कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.

Share Now

\