Who Is Eight Billionth Baby: मनीला में जन्मी नवजात बच्ची Vinice Mabansag के जन्म के साथ दुनिया की आबादी हुई 8 अरब (View Photos)
बेबी (Photo Credits Twitter)

Who Is Eight Billionth Baby: आज यानी मंगलवार को दुनिया की आबादी 8 अरब पार कर गई. भले ही बढ़ती जनसंख्या चिंता का कारण हो मगर लोग जानना चाहते हैं कि आखिरकार 8 अरबवां बच्चा है कौन? लोग सर्च कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि किसी देश में आठ अरबवें बच्चे ने जन्म लिया है. ये बच्ची फिलीपींस की राजधानी मनीला में पैदा हुई है.. दावा किया जा रहा है कि मनीला में बेबी गर्ल Vinice Mabansag ने आज सुबह जन्म लिया है और वो ही 8 billionth बच्ची है.

मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार, अस्पताल के डॉक्टर Romeo Bituin का कहना है कि उन्होंने मंगलवार को दुनिया के 8 अरबवें बच्चे को देखा. बच्चे की मां Maria Margarette रात को 11 बजे अस्पताल में आई थी. जिसके करीब दो से ढाई घंटे के बाद उन्होंने बच्ची को जन्म दिया.

 तस्वीर-

Tweet:

Video: