Russia Plane Crash: प्लेन क्रैश में पुतिन के खिलाफ विद्रोह करने वाले वैगनर चीफ Yevgeny Prigozhin की मौत, देखें हादसे का वीडियो
यह विमान दुर्घटना मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच हुई है, विमान में सवार मृतक यात्रियों की लिस्ट में वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का नाम भी शामिल है.
Yevgeny Prigozhin Died in Russia Plane Crash! रूस में बुधवार को एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में सात लोगों के मारे जाने की खबर है. यह विमान दुर्घटना मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच हुई है, विमान में सवार मृतक यात्रियों की लिस्ट में रूस की निजी सेना वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह विमान प्रिगोझिन का ही था.
प्रिगोझिन का रूसी सेना और पुतिन के खिलाफ बगावत
वैगनर एक प्राइवेट आर्मी है. वैगनर आर्मी रूसी सेना के साथ मिलकर यूक्रेन में युद्ध लड़ रही थी. यह पिछले कई सालों से सैन्य और खुफिया ऑपरेशन्स को लेकर विवादों में भी रहा है. वैगनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन कभी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे खास होते थे. लेकिन बीते कुछ महीनों में प्रिगोझिन ने रूसी सेना और पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी. पुतिन ने प्रिगोझिन के इस कदम को 'गद्दारी' और 'पीठ में छुरा घोंपने' वाला बताया था.
हालांकि बगावत करने वाले प्रिगोझिन का दावा था कि वो यूक्रेन में युद्ध की कमान संभाल रहे कमांडरों का विरोध कर रहे हैं. ऐसा करके प्रिगोझिन ने खुद को 'देशभक्त' के तौर पर पेश करने की कोशिश की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि यूक्रेन जंग में जल्द से जल्द जीत हासिल करने के मकसद से वैगनर ग्रुप को जंग में उतारा गया था. अमेरिका के अनुमान के मुताबिक यूक्रेन में जंग लड़ने के लिए वैगनर ग्रुप हर महीने 10 करोड़ डॉलर खर्च कर रहा है.