बैंकॉक: थाईलैंड (Thailand) में 2014 के तख्तापलट के बाद रविवार को हो रहे पहले आम चुनाव के लिए मतदान जारी है. चुनाव में लगभग पांच करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में लगभग 90,000 मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुले और यहां शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदाता चार साल के कार्यकाल के लिए प्रतिनिधि सभा के 500 सदस्यों का चुनाव करेंगे.
दोनों सदनों के सभी 750 प्रतिनिधि अगले प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए एक साथ मतदान करेंगे. 5.1 करोड़ योग्य मतदाता हैं जिनमें 70 लाख युवा भी शामिल हैं जो पहली बार चुनाव में भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: थाईलैंड की राजकुमारी ने प्रधानमंत्री पद के लिये अपनी उम्मीदवारी को लेकर मांगी माफी
वहीं, 2014 में अहिंसक तख्तापलट के बाद रविवार को थाईलैंड के लोगों के पास पहली बार मतदान करने का मौका होगा. निवर्तमान प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा (Prayut Chan-o-cha) ने तख्तापलट का नेतृत्व कर पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा (Thaksin Shinawatra) की बहन यिंगलुक शिनवात्रा की निर्वाचित सरकार को गिरा दिया था.
दोनों को भ्रष्टाचार के लिए दोषी पाए जाने के बाद पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है. ये फिलहाव स्व-निर्वासन में रह रहे हैं.