Russia Ukraine War: वीजा और मास्टरकार्ड ने रूस में सभी लेनदेन बंद करने का किया ऐलान
(Photo Credit : Pixabay/Twitter)

Russia Ukraine War, 6 मार्च: रूस-यूक्रेन युद्ध आज अपने 11वें दिन में प्रवेश कर चुका है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस से लड़ने के लिए अमेरिका से और अधिक लड़ाकू विमानों की मांग की है. इसी बीच क्रेडिट कार्ड और पेमेंट्स कंपनी मास्टरकार्ड और वीज़ा ने रूस में अपनी सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया है. रूसी बैंकों द्वारा जारी किए गए उनके कार्ड अब देश के बाहर भी काम नहीं करेंगे. वीजा ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, 'तुरंत प्रभावी रूप से आने वाले दिनों में सभी वीज़ा लेनदेन को रोकने का काम करेगा." Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच 7 मार्च को होगी तीसरे दौर की बातचीत

कंपनी ने बताया कि उसका निर्णय यूक्रेन संकट की वजह से लिया गया है. वीजा इंक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल केली ने कहा, 'यह युद्ध और शांति और स्थिरता के लिए खतरा है और हम मांग तथा अपने मूल्यों के अनुरूप कार्रवाई कर रहे हैं.' मास्टरकार्ड ने यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के कारण रूस में नेटवर्क सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है.

मास्टरकार्ड ने कहा, 'यह फैसला मास्टरकार्ड भुगतान नेटवर्क से कई वित्तीय संस्थानों को ब्लॉक करने की हमारे द्वारा उठाए गए हाल  ही के कदमों में से एक है. यह वैश्विक स्तर पर नियामकों द्वारा आवश्यक है. रूस के बाहर जारी किए गए कार्ड से रूसी व्यापारी लेनदेन नहीं कर पाएंगे.

दोनों कंपनियों द्वारा जारी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, रूसी राज्य के स्वामित्व वाली बैंकिंग कंपनी ने कहा कि देश में वीज़ा और मास्टरकार्ड से लेन देन कोरने पर देश के भीतर रूस के सर्बैंक द्वारा जारी किए गए कार्ड के इस्तेमाल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

रूस पर पाबंदियों का दायरा काफी बढ़ता जा रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन और यूएन के बाद अब अज़रबैजान भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. अज़रबैजान एयरलाइंस ने रूस के लिए सभी उड़ानें सस्पेंड कर दी हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फोन पर बात की है. बाइडेन जंग की शुरुआत से ही यूक्रेन के पक्ष में हैं. इसके बाद भी उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए बड़े फैसले लिए हैं. साथ ही रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं.