मनीला: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो (Mike Pompeo) ने शुक्रवार को कहा कि कोरियाई प्रायाद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के लिए वाशिंगटन आगे भी प्योंगयांग से संपर्क करता रहेगा. यहां एक दिवसीय दौरे पर आए पोंपियो ने कहा कि हनोई वार्ता के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच कोई समझौता नहीं होने के बाद अमेरिका दोबारा वार्ता करने के लिए उत्सुक है.
पोंपियो ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम दोबारा वार्ता करने के लिए उत्सुक हैं जिससे हम वार्ता जारी रख सकें जो उत्तर कोरियाई लोगों को बेहतर जिंदगी, शांति और स्थिरता दे सके तथा उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से मुक्त कर सके." समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने हनोई सम्मेलन के दौरान उस पर लगे सभी प्रतिबंधों को पूर्णत: हटाने की मांग की थी, अमेरिका जिसका कोई जवाब देने के लिए तैयार नहीं था.
यह भी पढ़ें: इमरान खान के शपथ से पहले अमेरिका ने IMF को दी चेतावनी, PAK की नई सरकार के लिए बेलआउट पर धमकाया
अमेरिकी दावों को खारिज करते हुए उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री री योंग हो ने कहा कि प्योंगयांग ने प्रतिबंधों में सिर्फ आंशिक छूट देने की मांग की थी. उन्होंने कहा, "हमने सभी प्रतिबंधों को हटाने का प्रस्ताव नहीं दिया था, बल्कि उन्हें आंशिक रूप से हटाने के लिए कहा था." उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने सिर्फ उन प्रतिबंधों को पहले हटाने के लिए कहा जिनसे उसकी जनता के दैनिक जीवन में अवरोध आते हैं. इसके बावजूद पोंपियो ने कहा कि बड़े मुद्दे दोनों देशों के बीच आगामी बैठकों में सुलझ जाएंगे.