अमेरिकी सांसद केटी हिल ने अपनी न्यूड तस्वीरें लीक होने के बाद दिया इस्तीफा
अमेरिकी सांसद केटी हिल (Katie Hill) ने अपने सहकर्मी के साथ अश्लील (Nude) तस्वीरें लीक होने के बाद इस्तीफा दे दिया है. डेमोक्रेट महिला सांसद पर एक कांग्रेसी कर्मचारी के साथ कथित संबंधों के आरोप लगे है.
वाशिंगटन: अमेरिकी सांसद केटी हिल (Katie Hill) ने अपने सहकर्मी के साथ अश्लील (Nude) तस्वीरें लीक होने के बाद इस्तीफा दे दिया है. डेमोक्रेट महिला सांसद पर एक कांग्रेसी कर्मचारी के साथ कथित संबंधों के आरोप लगे है, जिसकी जांच अमेरिका की हाउस एथिक्स कमेटी कर रही है.
32 वर्षीय केटी हिल नवंबर 2018 में दक्षिणी कैलिफोर्निया से जीती थी. उन्होंने अपना इस्तीफा ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें गहरी साजिश का शिकार बनाया गया है. उन्होंने इसके पीछे अपने पति का हाथ होने का आरोप लगाया है. जिससे तलाक लेने की प्रक्रिया चल रही है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हिल ने एक अभियान में शामिल महिला कर्मचारी के साथ "अनुचित" संबंध होने की बात स्वीकार की है, जबकि उन्होंने साफ इनकार किया कि उन्होंने अपने कार्यालय में उससे यौन संबंध बनाएं है.
एक बयान में केटी हिल ने कहा कि उनकी निजी क्षणों की प्राइवेट तस्वीरें लीक करना निजता का भयावह हनन है. केटी ने इस मामलें से निपटने के लिए कानून का सहारा लेने की बात कही है.
केटी ने रविवार को इस्तीफा देते हुए कहा ‘टूटे हुए दिल के साथ मैं कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा करती हूं. यह मेरे लिए अब तक की सबसे कठिन चीज है, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे कोंस्टीटूएंट्स, मेरे समुदाय और हमारे देश के लिए सबसे अच्छी बात है. गुरुवार को डेली मेल ने अमेरिकी सांसद की एक महिला के साथ नग्न तस्वीरें जारी की थी. जिसके बाद से वो सवालों के घेरे में आ गई.