US Presidential Elections 2020: अमेरिका में टल सकते हैं राष्ट्रपति का चुनाव! डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दिया ये सुझाव
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: अमेरिका में इस साल नवंबर महीने में राष्ट्रपति का चुनाव (Presidential Election) होने वाला हैं. ऐसे में कोरोना महामारी को देखते हुए मेल-इन वोटिंग (ईमेल के जरिए वोट ) कराये जाने की बात कही जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जिसके विरोध में हैं. कोरोना संकट के बीच ट्रंप का कहना है कि ईमेल के जरिए चुनाव ना कराकर चुनाव को टाल दिया जाए. क्योंकि इस पद्धति से चुनाव कराए जाने पर धोखाधड़ी की आशंका ज्यादा रहती हैं. राष्ट्रपति ट्रंप गुरूवार को एक ट्वीट कर सुझाव के तौर पर अपनी बात को रखा हैं.

ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, 'वैश्विक पोस्टल वोटिंग से 2020 का चुनाव इतिहास का सबसे ज्यादा गलत और धोखाधड़ी वाला होगा और अमेरिका के लिए भी यह ​शर्मिंदगी भरा होगा. चुनाव में देरी करें, जब तक लोग ढंग से, विश्वसनीयता से और सुरक्षित होकर वोट डालने के लिए तैयार नहीं हो जाते???'.  हालांकि इसके पहले भी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में मेल-इन वोटिंग से चुनाव कराए जाने का विरोध कर चुके हैं हैं. यह भी पढ़े: अमेरिका : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत की

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट:

ट्रंप के इस सुझाव पर प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने जवाब में ट्वीट किया उन्होंने लिखा, ‘‘संविधान के अनुच्छेद दो की धारा एक कहती है कि कांग्रेस मतदाताओं के लिए वोट डालने का दिन तय कर सकती है जो पूरे अमेरिका में एक जैसा रहेगा.’’ उसने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को चुनाव लंबित करने का कोई अधिकार नहीं है और संविधान कांग्रेस को मतदान की तारीख निर्धारित करने की शक्ति प्रदान करता है. संविधान में भी 20 जनवरी, 2021 को नये राष्ट्रपति के कार्यकाल की शुरुआत में विलंब करने का कोई प्रावधान नहीं है. वहीं ट्रंप के इस सुझाव को विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है.

स्पीकर नैन्सी पेलोसी का ट्वीट:

बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी को लेकर अमेरिका सबसे ज्यादा इसकी चपेट में हैं. विश्व में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 1 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. जबकि 6 लाख 65 हजार 905 लोगों की इस महामारी के चलते जान गई हैं. वही अकेले अमेरिका में 4,581,528  कोरोना के मामले मामले पाए जाने के साथ ही 154,159 लोगों की जान गई है. हालांकि  2,246,870 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.