US Presidential Elections 2020 Results: इलेक्टोरल वोट में बाइडन को 80 और ट्रंप को 48, फ्लोरिडा में कांटे की टक्कर निखिला नटराजन
अमेरिका का तिरंगा (फाइल फोटो )

न्यूयॉर्क (New York), 4 नवंबर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन (Joe Baiden) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे रात को अनुमानित जीत के साथ खोले हैं और फ्लोरिडा (Florida) में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. इलेक्टोरल वोट टैली में रात 9 बजे तक ईएसटी (EST) (7.30 बजे आईएसटी) बाइडन 80 पर और ट्रंप 48 पर हैं.

मंगलवार को, अमेरिकियों ने उग्र कोरोना महामारी के बीच रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में भाग लिया. बीमारी के कारण देश में 232,529 लोग जान गंवा चुके हैं और 9,376,293 संक्रमित हो चुके हैं. चुनाव के दिन से पहले, अमेरिकियों की एक रिकॉर्ड संख्या ने मेल के जरिए वोट डाला था.

यह भी पढ़े: US Presidential Election 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- गेम नहीं खेलेंगे, जीत के बाद ही करेंगे घोषणा.

पहले मतदान के समापन के बाद दो घंटे में अनुमानित परिणामों के मुताबिक, ट्रंप ने अरकांसस (Arkansas), अलबामा (Alabama), मिसिसिपी (Mississippi), ओक्लाहोमा (Oklahoma), टेनेसी (Tennessee), केंटकी (Kentucky), वेस्ट वर्जीनिया (West Virginia) और इंडियाना (Indiana) को जीत लिया है, जबकि बाइडन ने न्यूयॉर्क (Newyork), वर्मोंट (Vermont), कनेक्टिकट (Kenekticut), डेलवेयर (Delveyar), इलिनोइस (Ilinois), मैरीलैंड (Maryland), मैसाचुसेट्स (Mesachusets), न्यू जर्सी (New Jersey) और रोड आइलैंड (Road Island) को जीता है.