US Election Results 2020: अमेरिका का अगला राष्‍ट्रपति बनने के करीब जो बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन के गढ़ जॉर्जिया में भी पिछड़े
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Photo Credits: Facebook)

2020 US Election Results: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन (Joe Biden) से काफी पीछे चल रहे हैं. मतगणना शुरू होने के तीन दिन बाद भी आखिरी नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार जो बाइडन ट्रंप पर बड़ी बढ़त बनाये हुए है. कोरोना वायरस महामारी के बीच डाक मतपत्रों की गिनती का काम अभी भी जारी है. दोनों ही नेताओं की किस्मत का फैसला कुछ राज्यों के नतीजों पर टिका हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका

अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के 214 इलेक्टोरल की तुलना में बाइडन 264 पर काबिज हैं. अमेरिका में प्रत्येक राज्य के खाते में एक निश्चित संख्या में ‘इलेक्टोरल कॉलेज मत’ होते हैं जो आबादी की संख्या के हिसाब से निर्धारित होते हैं. सभी राज्यों के इस तरह के मतों की संख्या 538 है और व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए ‘270’ तक के जादुई आंकड़े तक पहुंचना होगा.

ताजा जानकारी के मुताबिक अमेरिका में एक बार फिर इतिहास दोहराया जा सकता है. करीब 28 साल बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रिपब्लिकन का गढ़ माने जाने वाले जॉर्जिया (Georgia) में जीत के करीब है. इससे पहले साल 1992 में बिल क्लिंटन ने यहां जीत हासिल की थी. जॉर्जिया में बाइडन को अब तक 24,49,371 मत मिले है वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 917 मतों से बढ़त बनाए हुए है. जहां 16 इलेक्टोरल वोट है जो विजेता बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. जॉर्जिया में कम से कम 99 फीसदी वोट पड़े हैं. अगर बाइडन जॉर्जिया को जीत जाते हैं तो उनका राष्ट्रपति बनना तय माना जायेगा.

जबकि, ट्रंप के लिए जॉर्जिया को जीतना बेहद जरूरी है. राज्य के कानून के आधार पर, यदि बाइडन और ट्रंप के बीच मार्जिन आधे प्रतिशत से कम होता है तो फिर से गिनती के लिए अनुरोध किया जा सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर डेमोक्रेट्स चुनाव में गड़बड़ी नहीं करते और अवैध वोटों का सहारा नहीं लेते तो मैं आसानी से जीत जाता. उन्होंने दावा किया कि उनके पास इसके  बहुत सारे सबूत भी हैं. उन्होंने सबूतों के साथ कोर्ट जाने का संकेत दिया.