नई दिल्ली:- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान साबरमती तट पर जाएंगे. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को यह कहा. मुख्यमंत्री ने उत्तर दिल्ली के शास्त्री नगर में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए यह कहा. उन्होंने कहा, समूचे एशिया में साबरमती नदी सबसे साफ नदी बन गई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया. जापान और इजराइल के प्रमुख नेताओं ने भी नदी तट का दौरा किया और इसे देख कर दंग रह गए. उन्होंने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी फरवरी में (भारत) आएंगे और वह नदी तट पर जाएंगे. इस महीने की शुरूआत में सरकारी सूत्रों ने कहा था कि भारतीय और अमेरिकी अधिकारी ट्रंप की भारत यात्रा की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा 24 से 26 फरवरी के बीच हो सकती है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत - अमेरिका संबंध के सकारात्मक दिशा में बढ़ने को प्रदर्शित करने के लिए भारत की यात्रा करने की उम्मीद हैं. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप दोनों देशों के बीच संबंधों के सकारात्मक दिशा में बढ़ने को प्रदर्शित करने के लिए एक बार फिर से भारत की यात्रा करने की आशा करते हैं. ईरान के साथ अमेरिका में तनातनी बरकारर है. ऐसे में ट्रंप के दौरे पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी.
पाकिस्तान का भी दौरा कर सकते हैं ट्रंप
ज्ञात हो कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दाओस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री कुरैशी ने डब्ल्यूईएफ से इतर प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच एक बैठक के बाद जारी बयान में कहा, अमेरिकी विदेश मंत्री डोनाल्ड ट्रंप ने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करेंगे. ( एजेंसी इनपुट )