वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में शांति और स्थिरता के लिए तालिबान के साथ शांति समझौते पर बातचीत में प्रगति की सराहना की और कहा कि तालिबान और अफगान सरकार दोनों के साथ वार्ता अच्छी चल रही है.
ट्रंप ने न्यूजर्सी में रविवार को संवाददाताओं से कहा,‘‘ तालिबान के साथ हमारी अच्छी बातचीत जारी है. अफगानिस्तान सरकार के साथ भी बातचीत अच्छी चल रही है.’’ अमेरिका को तालिबान के साथ शांति समझौते की उम्मीद है, जिसके बाद वह अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाना शुरू कर देगा.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, भारत-चीन अब विकासशील देश नहीं, WTO से लाभ नहीं लेने देंगे
अमेरिका, अफगानिस्तान में अपना दखल बंद करना चाहता है,जहां वह अभी तक एक खरब डॉलर खर्च कर चुका है. ट्रंप राष्ट्रपति पद पर अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और तालिबान के बीच किसी समझौते मात्र से अफगानिस्तान में शांति नहीं आएगी बल्कि तालिबान को अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान की सरकार के साथ भी बातचीत कर कोई सहमति बनानी होगी.