वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जॉन बोल्टन (John R. Bolton) के स्थान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) के पद के लिए पांच लोगों के नाम चुने हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को एयर फोर्स वन में रिपोर्टर्स से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पांच लोगों को अंतिम सूची में रखा है.
इनमें विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी रॉबर्ट ओ ब्रायन, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार रिक वेडेल और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कीथ केलॉग शामिल हैं. अन्य दो उम्मीदवार ऊर्जा विभाग में परमाणु सुरक्षा की अवर सचिव लीसा गॉर्डन-हेगार्टी और बोल्टन के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ फ्रेड फ्लीट्ज हैं.
ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस सप्ताह उनकी योजना नए एनएसए की घोषणा करने की है. उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में रिपोर्टर्स को बताया कि इस पद के लिए 15 उम्मीदवारों ने अपनी रुचि दिखाई है. ट्रंप प्रशासन में अमेरिका के तीसरे एनएसए जॉन बोल्टन का कार्यकाल पिछले मंगलवार को समाप्त हो गया, और नीतियों में मतभेद के कारण ट्रंप से उनके रिश्ते भी अच्छे नहीं रहे.