अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मुंबई में होने वाली एनबीए बास्केट बॉल (Basketball) प्रतियोगिता को देखने के लिए भारत आने की रविवार को इच्छा व्यक्त की. साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या उन्हें निमंत्रण है?
ट्रंप ने यहां एनआरजी स्टेडियम में करीब 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपनी यह मंशा जाहिर की. उन्होंने कहा, "आने वाले सप्ताह मुम्बई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है.
यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा." उन्होंने मोदी से पूछा, "क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं." ट्रंप ने कहा, "मैं आ सकता हूं. सतर्क रहें, मैं आ सकता हूं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया. नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (National Basketball Association) ने दिसंबर 2018 में घोषणा की थी कि इंडियाना पेसर्स और सैक्रामेंटो किंग्स मुंबई में 4 और 5 अक्टूबर को दो प्रीसीजन गेम्स में खेलेंगे.