वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मेक्सिको सीमा पर दीवार में तस्करों द्वारा सेंध लगाए जाने संबंधी खबरों को शनिवार को सिरे से खारिज कर दिया, साथ ही कहा कि ‘इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है.’ ट्रंप ने न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास शक्तिशाली दीवार है, लेकिन चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो आप किसी भी चीज के पार जा सकते हैं और वह भी बेहद सफाई से."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सेंध लगाना एक बात है लेकिन इसे आसानी से ठीक कर लिया गया. गौरतलब है कि वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी एजेंटों और अधिकारियों के हवाले से अपनी एक खबर में कहा था कि तस्करों ने दीवार में छेद करने के लिए असानी से उपलब्ध औजार का इस्तेमाल करके दीवार में जगह बना ली है जिससे किसी व्यक्ति को अथवा मादक पदार्थों को आसानी से वहां से निकाला जा सकता है.
यह भी पढ़ें : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा खुलासा, कहा- बगदादी की जगह लेने वाला उसका उत्तराधिकारी भी मारा गया
दरअसल ट्रंप का मानना है कि मेक्सिको सीमा से अमेरिका आने वाले आव्रजकों को रोकने के लिए मेक्सिको सीमा पर मजबूत दीवार बनाना जरूरी है. वहीं कांग्रेस ने दीवार निर्माण पर आने वाले खर्च में योगदान देने से इनकार किया है.