Close
Search

US: अटलांटा के 2 मसाज पार्लरों में गोलीबारी, एशियाई मूल की 4 महिलाओं की मौत, नस्लीय हमले की आशंका

अमेरिका से बड़ी खबर आ रही है. यहां अटलांटा (Atlanta) में तीन मसाज पार्लर में अंधाधुंध फायरिंग की गई है. गोलीबारी में 4 महिलाओं समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में कुछ महिलाएं एशिया मूल की भी है. पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया है.

विदेश Dinesh Dubey|
US: अटलांटा के 2 मसाज पार्लरों में गोलीबारी, एशियाई मूल की 4 महिलायरल)UP: मानसिक रूप से बीमार महिला रेलवे ट्रैक पर चल रही थी, लोको पायलट को ट्रेन रोकनी पड़ी, (वीडियो वायरल)
Close
Search

US: अटलांटा के 2 मसाज पार्लरों में गोलीबारी, एशियाई मूल की 4 महिलाओं की मौत, नस्लीय हमले की आशंका

अमेरिका से बड़ी खबर आ रही है. यहां अटलांटा (Atlanta) में तीन मसाज पार्लर में अंधाधुंध फायरिंग की गई है. गोलीबारी में 4 महिलाओं समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में कुछ महिलाएं एशिया मूल की भी है. पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया है.

विदेश Dinesh Dubey|
US: अटलांटा के 2 मसाज पार्लरों में गोलीबारी, एशियाई मूल की 4 महिलाओं की मौत, नस्लीय हमले की आशंका
अमेरिका में गोलीबारी I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

वॉशिंगटन: अमेरिका (US) से बड़ी खबर आ रही है. यहां अटलांटा (Atlanta) और जॉर्जिया (Georgia) में तीन मसाज पार्लरों में अंधाधुंध फायरिंग की गई है. गोलीबारी में 4 महिलाओं समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में कुछ महिलाएं एशिया मूल की भी है. पुलिस एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल, हमले के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है. America: उइगर मुस्लिमों के खिलाफ जनसंहार के मुद्दे पर चीन के साथ सीधे बातचीत करेगा अमेरिका

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम जॉर्जिया (Georgia) में एक 21 वर्षीय व्यक्ति को हमले के आरोप में हिरासत में लिया गया है. अटलांटा के पुलिस प्रमुख रोडनी ब्रायंट (Rodney Bryant) ने कहा कि फायरिंग में पूर्वोत्तर अटलांटा के एक स्पा में तीन लोग मारे गए, जबकि चौथे इंसान की सड़क के पार एक अन्य स्पा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि चारों पीड़ित महिलाएं है और ऐसा प्रतीत होता है कि वे एशियाई (Asian) हो सकती हैं.

अटलांटा के पुलिस अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शाम 5:50 बजे के आसपास एक स्पा में डकैती की जानकारी मिली, पुलिस ने कहा कि जहां गोली लगने से तीन महिलाएं मृत मिलीं. जब वे मौके पर पहुंचे तभी एक अन्य स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली. जहां स्पा के अंदर महिला को गोली मार दी गई थी. इससे पहले, लगभग 5 बजे, अटलांटा से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर में एकवर्थ (Acworth) में यंग एशियन मसाज पार्लर (Young's Asian Massage Parlor) में पांच लोगों को गोली मार दी गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी से कुछ मिनट पहले शाम करीब साढ़े चार बजे एकवर्थ गोलीबारी के एक संदिग्ध को निगरानी वीडियो में देखा गया. जिसके बाद वुडस्टॉक के रहने वाले रॉबर्ट आरोन लॉन्ग को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का मानना है कि लॉन्ग ही अटलांटा गोलीबारी में भी शामिल है.

हालांकि, अमेरिकी अधिकारीयों ने फिलहाल इसे जेंडर या नस्लीय हमला नहीं कहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अटलांटा पुलिस ने कहा कि उन्होंने आस-पास के समान व्यवसायों की जांच करने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है.

A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%86%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%BE+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fworld%2Fus-eight-people-including-at-least-four-women-shot-dead-at-three-spas-in-atlanta-and-georgia-829379.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fworld%2Fus-eight-people-including-at-least-four-women-shot-dead-at-three-spas-in-atlanta-and-georgia-829379.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">
विदेश Dinesh Dubey|
US: अटलांटा के 2 मसाज पार्लरों में गोलीबारी, एशियाई मूल की 4 महिलाओं की मौत, नस्लीय हमले की आशंका
अमेरिका में गोलीबारी I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

वॉशिंगटन: अमेरिका (US) से बड़ी खबर आ रही है. यहां अटलांटा (Atlanta) और जॉर्जिया (Georgia) में तीन मसाज पार्लरों में अंधाधुंध फायरिंग की गई है. गोलीबारी में 4 महिलाओं समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों में कुछ महिलाएं एशिया मूल की भी है. पुलिस एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल, हमले के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है. America: उइगर मुस्लिमों के खिलाफ जनसंहार के मुद्दे पर चीन के साथ सीधे बातचीत करेगा अमेरिका

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम जॉर्जिया (Georgia) में एक 21 वर्षीय व्यक्ति को हमले के आरोप में हिरासत में लिया गया है. अटलांटा के पुलिस प्रमुख रोडनी ब्रायंट (Rodney Bryant) ने कहा कि फायरिंग में पूर्वोत्तर अटलांटा के एक स्पा में तीन लोग मारे गए, जबकि चौथे इंसान की सड़क के पार एक अन्य स्पा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि चारों पीड़ित महिलाएं है और ऐसा प्रतीत होता है कि वे एशियाई (Asian) हो सकती हैं.

अटलांटा के पुलिस अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार शाम 5:50 बजे के आसपास एक स्पा में डकैती की जानकारी मिली, पुलिस ने कहा कि जहां गोली लगने से तीन महिलाएं मृत मिलीं. जब वे मौके पर पहुंचे तभी एक अन्य स्पा में गोलीबारी की सूचना मिली. जहां स्पा के अंदर महिला को गोली मार दी गई थी. इससे पहले, लगभग 5 बजे, अटलांटा से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर में एकवर्थ (Acworth) में यंग एशियन मसाज पार्लर (Young's Asian Massage Parlor) में पांच लोगों को गोली मार दी गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी से कुछ मिनट पहले शाम करीब साढ़े चार बजे एकवर्थ गोलीबारी के एक संदिग्ध को निगरानी वीडियो में देखा गया. जिसके बाद वुडस्टॉक के रहने वाले रॉबर्ट आरोन लॉन्ग को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का मानना है कि लॉन्ग ही अटलांटा गोलीबारी में भी शामिल है.

हालांकि, अमेरिकी अधिकारीयों ने फिलहाल इसे जेंडर या नस्लीय हमला नहीं कहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अटलांटा पुलिस ने कहा कि उन्होंने आस-पास के समान व्यवसायों की जांच करने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot