US-China Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा हमला, कोरोना वायरस को बताया चीन का प्‍लेग, ट्रेड डील के बारे में कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Photo Credits Getty)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से अब तक कोई देश सबसे ज्यादा परेशान है तो वह दुनिया का सबसे सुपर पावर देश अमेरिका है. जहां पर हर दिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं और लोगों की जान भी जा रही है. जिसकी वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) लगातार चीन के खिलाफ हमला बोल रहे हैं. इस बार उन्होंने चीन के खिलाफ हमला बोलते हुए कोरोना वायरस को चीन का प्‍लेग (Plague) बताया है. जिसकी वजह से आज पूरी दुनिया परेशान है.

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि यह 'कोरोना वायरस' चीन का प्लेग है, इसे होना ही नहीं चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे होने दिया. हमने नई ट्रेड डील (Trade deal) साइन की थी, उसकी स्याही भी नहीं सूखी थी कि कोरोना वायरस आ गया. वहीं, ट्रंप ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी (Kayle McKenney) के हवाले से कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है. यूएस मौजूदा स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हुआ है और इसके लिए शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस को लेकर चीन-अमेरिका में ठनी: डोनाल्ड ट्रंप ने WHO को फंडिंग बंद करने की दी धमकी तो बीजिंग ने लगाया ये बड़ा इल्जाम

कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसके पहले चीन के खिलाफ बयान देते हुए कोरोना वायरस को चीन के द्वारा दिया गया बैड  गिफ्ट के साथ ही चीनी वायरस कहा डाला है. जिस वायरस से पूरी दुनिया आज परेशान हैं. हालांकि चीन हमेशा ही ट्रंप के आरोपों का चीन खंडन करता रहा है.

बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना के 2,806,513 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 131,136 लोगों की जान गई है. वहीं पूरी दुनिया में कोरोना के 10,921,304 पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं. जिसमें 6,106,402 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 521,406 लोगों की जान गई है.