अमेरिकी महिला सिंथिया डान रिची का दावा- पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने राष्ट्रपति भवन में किया रेप, पूर्व पीएम युसुफ रजा गिलानी पर शोषण का आरोप
रहमान मलिक व अमेरिकी महिला सिंथिया डान रिची (Photo Credits Twitter)

अमेरिका की एक महिला सिंथिया डी रिची (Cynthia D Ritchie) ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक (Rehman Malik) पर रेप का आरोप लगाया है. सिंथिया डी रिची ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने इस्लामाबाद (Islamabad) स्थित प्रेसिडेंट हाउस (President House) में उसके साथ बलात्कार किया था. रेप की घटना साल 2011 में हुई थी. फेसबुक पर लाइव सेशन के दौरान सिंथिया ने कहा कि 2011 में रहमान मलिक ने उसके साथ रेप किया. सिंथिया डान रिची के इस दावे के बाद पाकिस्तान के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

सिंथिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी (Yousaf Raza Gilani) और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन (Makhdoom Shahabuddin) पर भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जब वो राष्ट्रपति भवन में रुकी थीं.उस वक्त पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) सत्ता में थी. इस मामले में अब सिंथिया ने जांच की मांग की है. सिंथिया का कहना है कि उसके पास इसको लेकर कई सबूत हैं और वह जरूरत पड़ने पर उसे जरूर पेश करेंगी. यह भी पढ़ें- भारत ने जासूसी के आरोप में पाक उच्चायोग के दो अधिकारियों को किया निष्कासित. 

यहां देखें Video-

सिंथिया डी रिची ने कहा, 'मैं कई सालों तक खामोश रही. इसकी वजह यह थी कि पीपीपी के नेता मुझे धमकी देते रहे. इस वजह से मैं कुछ बोल नहीं पाई. अब वक्त आ गया कि सारी दुनिया को इस वारदात का पता चले. इसी वहज से मैंने सबके सामने यह सच रखा.'

सिंथिया डी रिची ने दावा किया है कि उन्होंने अमेरिकी दूतावास में भी किसी को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया था. लेकिन वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी. सिंथिया ने कहा है कि अब वो किसी भी आरोपी का सामना करने के लिए तैयार हैं. सिंथिया ने कहा है कि जरदारी की गंदी पीपीपी की ओर से मुझे धमकाया जाता रहा है. क्योंकि वे जानते हैं कि पार्टी के शीर्ष पदों पर आसीन रहे नेताओं ने मेरे साथ रेप किया है.