वेनेजुएला : अमेरिका ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बेटे अर्नेस्टो मादुरो गुएरा पर लगाए प्रतिबंध
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और अर्नेस्टो मादुरो गुएरा (Photo Credits : Twitter)

वॉशिंगटन : अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) के बेटे निकोलस अर्नेस्टो मादुरो गुएरा (Nicolás Maduro Guerra) पर प्रतिबंध लगाए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मादुरो प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका (America) द्वारा यह नया कदम उठाया गया है.

ट्रेजरी ने शुक्रवार को 29 साल के निकोलस अर्नेस्टो मादुरो गुएरा को 'मादुरो के भ्रष्टाचार में साथ देने' के लिए ब्लैकलिस्ट किया. विभाग द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. मादुरो गुएरा वेनेजुएला की राष्ट्रीय संविधान सभा के सदस्य हैं. उन्हें 2014 में प्रेसीडेंसी के 'कोर ऑफ इंस्पेक्टर्स' के प्रमुख के रूप में नामित किया गया था.

यह भी पढ़ें : वेनेजुएला: राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने तख्तापलट की साजिश रचने वाले प्रत्येक व्यक्ति के विरोध का किया आह्वान

बयान में कहा गया कि कार्रवाई के परिणामस्वरूप, अमेरिका में या अमेरिकी व्यक्तियों के कब्जे या नियंत्रण में मादुरो के बेटे की जो संपति हैं, वह ब्लॉक की जाएगी. विपक्षी नेता जुआन ग्वाइदो के समर्थन में वेनेजुएला सरकार के खिलाफ अमेरिका आर्थिक प्रतिबंधों और कूटनीतिक अलगाव की नीति अपना रहा है.