Uruguay Omicron Subvariants: उरुग्वे ने नए ओमिक्रॉन सबवैरिएंट्स की उपस्थिति का पता लगाया

उरुग्वे के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विशेषज्ञों ने देश में दो नए ओमिक्रॉन सबवैरिएंट की मौजूदगी का पता लगाया है.

(Photo Credit Twitter/shubhamrai80)

मोंटेवीडियो, 29 दिसम्बर : उरुग्वे (Uruguay) के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विशेषज्ञों ने देश में दो नए ओमिक्रॉन सबवैरिएंट (Omicron Subvariants) की मौजूदगी का पता लगाया है. मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला विभाग के महामारी विज्ञान विभाग ने हाल ही में दो नए ओमिक्रॉन सबवैरिएंट्स एक्सबीबी.1 और डीएल.1 का पता लगाया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से बयान के अनुसार विश्व स्तर पर प्रमुख संस्करण ओमिक्रॉन बना हुआ है और समय के साथ वायरस बदलते हैं.

मंत्रालय ने कहा कि जनता को रोकथाम का अभ्यास जारी रखना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए. सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री डैनियल सेलिनास ने भी बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से पुष्टि की कि उरुग्वे में पहले से ही चल रहे सबवेरिएंट के अलावा एक्सबीबी.1 और डीएल.1 वेरिएंट और जुड़ गए हैं. इससे कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: देश भर के एयरपोर्ट से 39 विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में 18 से 24 दिसंबर के सप्ताह के दौरान 8,216 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक हैं.

Share Now

\