Israel Refuse Visas To UN Officials: फलस्तीनियों और हमास पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की टिप्पणी के बाद इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों को वीजा जारी करने से इनकार कर दिया. इज़राइल का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र को सबक सिखाने का समय आ गया है, संयुक्त राष्ट्र और उसके प्रचारकों के लिए यह एक बड़ा झटका है.
संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद के सत्र में बोलते हुए एंटोनियो गुटेरेस ने 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले की निंदा की. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चरमपंथी संगठन हमास ने जो किया वो ‘आचनक उठाया गया क़दम’ नहीं था, उसका भी एक संदर्भ है. Israel Hamas War: यहूदियों के सिर काटने-दिल निकालने का मिला था आदेश, हमास आतंकी के पास मिला नोट
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, “नागरिकों को मारना, बंधक बनाना ग़लत है, लेकिन इसके साथ ही आम लोगों के घरों को और उन्हें निशाना बना कर रॉकेट लॉन्च करने को भी किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता. हमास का हमला अचानक ही नहीं हुआ. फ़लस्तीनी बीते 56 साल से दम घुटा देने वाले कब्ज़े में रह रहे हैं.
गुटेरेस ने कहा कि फलस्तीनियों ने अपनी ज़मीन पर बस्तियां बनते देखा, आम लोग हर दिन होने वाली हिंसा से परेशान हैं और इन सब के बीच अपनी अर्थव्यवस्था को तबाह होते देखा है. लोगों को उनके घरों से निकाल दिया गया, घर ढहा दिए गए. वहाँ लोगों में राजनीतिक सुलह की उम्मीद फीकी पड़ चुकी है.”
BIG BREAKING NEWS - Israel REFUSES to issue visas to UN representatives after remarks by UN Secretary-General Antonio Guterres that appeared to justify Hamas’s terror attacks on Israel🔥🔥
Israel says the time has come to teach UN a lesson HUGE setback for UN & it's… pic.twitter.com/6DbR9rH08d
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) October 25, 2023
एंटोनियो गुटरेस के इस बयान पर इसराइल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. UN में इसराइल के राजदूत गिलाड अर्डन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “UN सेक्रेटरी जनरल, जो लोगों की सामूहिक हत्या, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो की हत्या करने वालों के प्रति सहानुभूति रखता हो, वह संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख बनने के लायक नहीं है”
गिलाड अर्डन ने एंटोनियो गुटरेस से इस्तीफ़े की मांग की. वहीं इसराइली विदेश मंत्री एली कोहेन ने भी गुटरेस के बयान को लेकर उनपर निशाना साधा. उन्होनें आलोचना करते हुए हमास के हमले की निंदा की, जिसमें 1400 इसराइली मारे गए हैं और 200 से अधिक बंधक हमास के कब्ज़े में हैं. कोहेन ने कहा- “सेक्रेटरी जनरल साहब, आप किस दुनिया में जी रहे हैं.”
वहीं इसराइली सरकार के प्रवक्ता लियोर हयात ने भी एंटोनियो गुटरेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के भाषण में कहा "एंटोनियो गुटरेस ने बस एक मिनट हमास आतंकवादियों के अत्याचारों पर बात की और फिर लगातार आतंकवाद को सही ठहराते रहे.