ब्रिटेन के PM पद के उम्मीदवार जेरेमी हंट से पूछा गया अब तक का सबसे शरारती काम, जवाब में कहा- भारत में पी थी भांग लस्सी
जेरेमी हंट (Photo Credits: IANS)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जेरेमी हंट (UK PM candidate Jeremy Hunt) ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी शरारत को स्वीकार किया है जो उन्होंने भारत (India) में की थी. दरअसल, एक इंटरव्यू (Interview) के दौरान जब जेरेमी हंट से पूछा गया कि उन्होंने अब तक सबसे शरारती काम क्या किया है तो उन्होंने कहा कि जब मैं भारत में घूम रहा था तब मैंने भांग लस्सी (Bhang Lassi) पी थी. उन्होंने कहा कि यह वह सबसे शरारती काम है, जो इस प्रोग्राम के दौरान कबूलने के लिए मैं तैयार हूं. मालूम हो कि 52 साल के विदेश सचिव जेरेमी हंट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. वह इस पद के लिए अपनी इच्छा का इजहार पहले ही कर चुके थे.

जेरेमी हंट शुरू में ब्रेक्जिट के खिलाफ थे लेकिन अब वह इसके समर्थक हो गए हैं. वह अपने सहयोगियों के बीच खुद को एक ऐसे उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहे हैं जो टोरी पार्टी के विभिन्न धड़ों के बीच एकता कराने का इच्छुक है. बता दें कि कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रेक्जिट डील में नाकाम होने के बाद पद छोड़ने का ऐलान किया था. यह भी पढ़ें- जलियांवाला कांड पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा- यह भारत में ब्रिटिशकालीन इतिहास के लिए शर्मनाक धब्बा

इसके बाद देश में नए प्रधानमंत्री पद के लिए चल रही रेस में बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट सबसे आगे चल रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान जेरेमी हंट ने कहा कि उन्हें जॉनसन की निजी जिंदगी में कोई रुचि नहीं है लेकिन उन्हें एक मर्द की तरह व्यवहार करते हुए उनके साथ टीवी डिबेट में हिस्सा लेना चाहिए.