अमेरिका के फ्लोरिडा में उड़ान के दौरान दो छोटे विमानों की टक्कर, 3 की मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा में उड़ान के दौरान दो छोटे विमानों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संघीय उड्डयन प्राधिकरण का कहना है कि यह दुर्घटना मंगलवार को हुई. अभी चौथे शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
वाशिंगटन, अमेरिका के फ्लोरिडा में उड़ान के दौरान दो छोटे विमानों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संघीय उड्डयन प्राधिकरण का कहना है कि यह दुर्घटना मंगलवार को हुई. अभी चौथे शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
मृतकों की पहचान की जानी अभी बाकी है. विमानों को फ्लाइट इंस्ट्रक्टर उड़ा रहे थे, जिनमें से एक शायद 22 वर्षीय जॉर्ज सांचेज था.
मियामी डेड काउंटी के मेयर कार्लोस ए.गिमेन्ज ने मीडिया को बताया कि दोनों विमान फ्लाइट स्कूल डीन इंटरनेशनल के थे.
संबंधित खबरें
नेपाल में रह रहे भूटानी शरणार्थियों का दर्द: ‘अपने घर लौटना चाहते हैं हम’
विदेश नीति को लेकर 2025 में भी बनी रहेंगी जर्मनी की चुनौतियां
जब जेल में था मेरे बच्चों की ट्यूशन फीस भरने की पेशकश की थी... 'गुड बाय, मेरे मित्र, मेरे भाई' मलेशिया के पीएम मनमोहन सिंह को किया याद
दक्षिण कोरिया में कार्यवाहक राष्ट्रपति भी महाभियोग के जरिए निलंबित
\