कश्मीर को लेकर अफवाह फैलाने वाले 333 ट्विटर अकाउंट बंद, खिसियाया पाकिस्तान
ट्विटर (Photo courtesy: Twitter)

इस्लामाबाद: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दहशत फैलाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा प्रायोजित एक और नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. सीमा पर घुसपैठ कराने में नाकामयाब पाकिस्तान अब सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है. दरअसल धारा 370 खत्म होने के बाद से कश्मीर को लेकर अफवाह फैलाने वाले 333 पाकिस्तानी ट्विटर (Twitter) एकाउंट्स बंद कर दिए गए है. वहीं ट्विटर के इस सख्त कदम से पाकिस्तानी सरकार नाखुश हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर को भारतीय अधिकारियों ने इन एकाउंट्स की जानकारी दी थी. जांच में ट्विटर ने पाया कि इन एकाउंट्स के जरिए झूठी और उत्तेजक सामग्रियां फैलाई जा रही है. परिणामस्वरूप भारत की आपत्ति के बाद पाकिस्तान से चलाये जा रहे 333 हैंडल को झूठा और बेबुनियाद प्रचार करने के लिए निलंबित कर दिया गया.

द डॉन की खबर के अनुसार, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने बुधवार को ट्विटर के समक्ष यह मुद्दा उठाया. और ट्विटर एकाउंट्स को निलंबित और ब्लॉक करने का विरोध किया. पीटीए ने ट्विटर के इस कदम को पक्षपाती करार दिया है. पीटीए ने कहा कि ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही इन खातों के निलंबन का कोई कारण बताया है.

यह भी पढ़े- दुष्प्रचार फैलाने वाले लोग जम्मू कश्मीर पर भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं: अमेरिका स्थित कश्मीरी संगठन

इससे पहले कश्मीर की स्थिति पर ट्वीट करने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को ट्विटर ने नोटिस भेजा था. राष्ट्रपति अल्वी ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन होने का दावा किया जा रहा था.