US Capitol Clash: भड़काऊ पोस्ट के बाद ट्विटर और फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट किया सस्पेंड
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

ट्विटर ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर प्लेटफ़ॉर्म के नियमों को तोड़ने के कारण उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं और वो लगातर जो बाईडेन पर चुनाव में धांधलीबाजी के लगातार आरोप लगा रहे हैं. इस मामले पर ट्रंप ने कुछ आपत्ति जनक ट्विट किए. जिसकी वजह से ट्रंप के प्रशंसकों ने व्हाईट हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया. इसके बाद फेसबुक और ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ब्‍लॉक कर दिया है. ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि अगर वे आपत्ति जनक ट्विट करने से बाज नहीं आए और पिछले कुछ ट्विट नहीं हटाए तो उनका अकाउंट परमानेंट बैन कर दिया जाएगा. जिसके बाद ट्विटर ने १२ घंटे के लिए डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ब्लॉक कर दिया.

स्तिथि की गंभीरता को देखते हुए फेसबुक ने भी ट्रंप का अकाउंट 24 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया. ट्विटर ने ट्रम्प द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर उनके समर्थकों को संबोधित करता हुआ एक वीडियो के साथ उनके तीन ट्वीट को भी ब्लॉक कर दिया. बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहा कि ने चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के लिए की गई.

देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: Donald Trump Jr. Tweet: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्वीट को लेकर भारत में सियासत शुरू, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को घेरा

ट्रंप ने करीब एक घन्टे के वीडियो में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब धांधली हुई हो, तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं माननी चाहिए. ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.