Donald Trump Jr. Tweet: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्वीट को लेकर भारत में सियासत शुरू, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को घेरा
उमर अब्दुल्ला, पीएम मोदी और शशि थरूर (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली, 04 नवंबर. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Election Results 2020) के मद्देनजर वोटों की गिनती जारी है. डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्वीट को लेकर भारत में सियासत शुरू हो गई है. दरअसल मंगलवार को ट्रंप के बेटे (Donald Trump Jr. Tweet) ने एक ट्वीट कर अलग ही बहस को जन्म दे दिया है. उन्होंने दुनिया के देशों को अपने पिता के सपोर्ट में दिखाने के लिए विश्व को दो अलग-अलग रंगों में बांट दिया. विवाद का कारण यह है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) को जूनियर ट्रंप ने भारत से अलग लाल रंग में दिखाया. साथ ही पुरे भारत को नीले रंग में दिखाया. इसे लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने पीएम मोदी (PM Modi) को घेरा है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुरे मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि "नमो के ब्रोमांस की कीमत- कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट भारत के अन्य हिस्सों में नहीं हैं, और पूरी गंदी जगह को डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने चीन-मेक्सिको के साथ दुश्मन के दायरे में ला दिया. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि इवेंट पर करोड़ो रुपये जो खर्च हुए उसके लिए ये काफी है. यह भी पढ़ें-US Presidential Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप ने 7 और जो बाइडन ने 8 राज्यों में दर्ज की जीत

शशि थरूर का ट्वीट-

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ट्रंप सीनियर के साथ दोस्ती को लेकर बहुत कुछ किया गया है. उन्होंने लिखा कि ट्रंप के बेटे ने भारत को जो बिडेन और कमला हैरिस के सपोर्ट में रखा हुआ है. उनका मानना है कि जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट बचे भारत के खिलाफ हैं और डोनाल्ड ट्रंप को मतदान करेंगे. इसलिए किसी को अपने कलर की पेंसिल को दूर ले जाने की आवश्यकता है.

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट-

ज्ञात हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद अब तक जो नतीजे आए हैं उसके अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने सात राज्यों और जो बिडेन ने 8 राज्यों में जीत का परचम लहराया हुआ है.