दक्ष‍िण प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी, अलर्ट जारी
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: दक्ष‍िण प्रशांत महासागर (South Pacific Ocean) में बुधवार को भूकंप  (Earthquake) के झटके महसूस किये गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. भूकंप का केंद्र लॉयल्टी द्वीप समूह से छह मील दक्षिण-पूर्व की गहराई पर था. जो न्यूजीलैंड से इंडोनेशिया तक महसूस किया गया. इस बीच जो खबर है. उसके अनुसार भूकंप के झटकों के न्यूजीलैंड, वनुआतू, फिजी और अन्य प्रशांत द्वीप के लिए सुनामी (Tsunami) को लेकर अलर्ट जारी कर समुद्र में लोगों को जाने के साथ ही तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को समुद्र से दूर जाने लो कहा हैं. ताकि किसी बड़े जान माल के नुकसान से बचा जा सके.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई मौसम एजेंसी (Bureau of Meteorology, Australia) ने दक्ष‍िण प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण सुनामी आने के खबर की पुष्टि की है. दक्ष‍िण प्रशांत महासागर में भूकंप के बाद आये सुनामी के बाद ऑस्ट्रेलियाई मौसम एजेंसी ने लॉर्ड होवे द्वीप (Lord Howe Island) के लिए खतरा बताया है. यह भी पढ़े; New Zealand Earthquake: शक्तिशाली भूकंप से कांपा न्यूजीलैंड, मापन पट्टी पर 7.4 तीव्रता दर्ज- सुनामी की चेतावनी

ऑस्ट्रेलियाई मौसम एजेंसी द्वार सुनामी का खतरा जाहिर करने के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र (America Tsunami Warning Center) ने वानूआतू और फिजी के लिए 0.3 से एक मीटर (1 से 3.3 फुट) तक की सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की है. हालांकि कि दक्ष‍िण प्रशांत महासागर में आये सुनामी के बाद अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं.