ईरान सहित कई देशों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-दो दिन में ले सकते हैं बड़ा फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले 2 दिनों में वो प्रतिबंधों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरीए यह साफ किया है. ट्रंप ने ट्विटर पर अपना एक पोस्टर शेयर किया जिस पर लिखा है, 'प्रतिबंध आ रहे हैं'.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले 2 दिनों में प्रतिबंधों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरीए यह साफ किया है. ट्रंप ने ट्विटर पर अपना एक पोस्टर शेयर किया जिस पर लिखा है, 'प्रतिबंध आ रहे हैं'. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह ट्वीट स्पष्ट कर रहा है कि अमेरिका ईरान पर प्रतिबंधों के मामले में कोई सख्त फैसला लेने वाला है. ट्रंप के इस ट्वीट को प्रतिबंध से पहले ईरान को धमकी के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप का यह पोस्टर एचबीओ चैनल पर आने वाली प्रसिद्ध टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की थीम पर बना हुआ है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को भले ही ईरान से तेल खरीदने की छूट दे दी हो लेकिन अन्य देशों के लिए उनका सख्त रुख बरकरार है. ट्रंप के एक ट्वीट ने जाहिर कर दिया है कि अमेरिका सख्त प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है.

बता दें कि पहले अमेरिका चाहता था कि भारत सहित अन्य देश 4 नवंबर से ईरान से तेल खरीदना पूरी तरह बंद कर दें. इस दिन के बाद अमेरिका की ओर से ईरान पर प्रतिबंध लागू हो जाएंगे. लेकिन अब अमेरिका की ओर से 8 देशों को राहत देने की खबरें आ रही हैं. यह भी पढ़ें- फ्लोरिडा के योगा स्टूडियो में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत 4 गंभीर रूप से घायल

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति का का सख्त रुख देखने को मिला है, ईरान से तेल खरीदने के मामले के आलवा अमेरिका में शरणार्थियों की एंट्री से जुड़े मामले में भी उन्होंने काफी सख्त रुख अपनाया है.

Share Now

\