अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिक मल्वनी को व्हाइट हाउस का कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिक मल्वनी को व्हाइट हाउस का कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया है.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मिक मल्वनी को व्हाइट हाउस का कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया है. उन्होंने इस घोषणा से एक सप्ताह पूर्व जॉन केली के वर्ष के अंत तक इस पद से हटने की घोषणा की थी. सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के निदेशक मिक मल्वनी को जॉन केली के स्थान पर व्हाइट हाउस का कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया जा रहा है."
ट्रंप ने साथ ही कहा कि वह मल्वनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं और केली साल के अंत तक अपने पद पर बने रहेंगे. मल्वनी साउथ कैरोलिना से पूर्व रिपब्लिकन सांसद हैं. वह ट्रंप के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के समय से बजट निदेशक रहे हैं.
संबंधित खबरें
VIDEO: UFC हैवीवेट चैंपियन जॉन जोन्स ने ट्रंप के सामने उनके ही स्टाइल में किया YMCA डांस, वीडियो में देखें जीत का शानदार जश्न
Donald Trump 3rd Term: तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बदलना पड़ेगा संविधान! 22वें संशोधन को कैसे देंगे चुनौती?
Bitcoin Price: बिटकॉइन 93400 डॉलर के पार, झूमे निवेशक, जनवरी में छू सकता है $100000 का आंकड़ा
व्हाइट हाउस में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात, बोले वेलकम बैक; शांति से सत्ता सौंपने का किया प्रॉमिस
\