Indian Immigrants in US: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीति लागू, भारतीय अवैध अप्रवासियों को भेजा गया वापस; सैन्य विमान सी-17 की ली गई मदद
Photo- X/@realDonaldTrump

Indian Immigrants in US: अमेरिका ने भारतीय अवैध प्रवासियों को वापस भारत भेजने के लिए एक सैन्य विमान C-17 भेजा है. scroll.in के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि यह विमान अब अमेरिका से उड़ चुका है, लेकिन भारत पहुंचने में कम से कम 24 घंटे का समय लगेगा. ट्रंप प्रशासन ने अपने आव्रजन नीतियों को लागू करने के लिए अमेरिकी सेना का सहारा लिया है, जिसमें मैक्सिको की सीमा पर सैनिकों की तैनाती और सैन्य विमानों का इस्तेमाल करके प्रवासियों को निर्वासित करने की योजना शामिल है.

भारत ने भी इस प्रक्रिया में सहयोग की बात की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने 24 जनवरी को कहा था कि वह अवैध तरीके से विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढें: अमेरिका के कनाडा, मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले को टालने के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमी

भारत ने "वैध वापसी" के लिए जताई सहमति

इसके बाद भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच बैठकें हुईं, जिसमें भारत ने अवैध प्रवासियों के "वैध वापसी" के लिए सहमति जताई. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के वित्तीय वर्ष में अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या बढ़ी है, विशेष रूप से यूएस-कनाडा सीमा पर.

अमेरिकी सीमा सुरक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय नागरिकों ने अवैध रूप से प्रवेश करने वाले प्रवासियों में से लगभग एक चौथाई का हिस्सा बनाया है, जो कि एक चिंता का विषय है.

1,100 से अधिक भारतीय नागरिक निर्वासित

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों की संख्या 2022 में लगभग 220,000 बताई गई थी. ट्रंप प्रशासन और बाद में बाइडन प्रशासन के तहत, भारत ने अमेरिका के सीमा प्रवर्तन प्रयासों में सहयोग किया है, और अक्टूबर 2024 तक 1,100 से अधिक भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया गया है.