अमेरिका ने भारत को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. ट्रंप प्रशासन भारत के साथ GSP (जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस) समाप्त कर सकता है. हाल ही में ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को भारत के साथ जीएसपी समाप्त करने के अपने इरादे से अवगत कराया है. भारत के आलावा अमेरिका ने तुर्की को भी ये झटका दिया है. इसके साथ ही ट्रंप ने एक अलग पत्र में कांग्रेस को बताया है कि उन्होंने आर्थिक विकास के आधार पर तुर्की के कर मुक्त देश के दर्जे को भी समाप्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि जीएसपी के तहत अगर भागीदारी समाप्त होती है तो 2017 में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से यह भारत के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई होगी.
बताया जा रहा है कि ट्रंप ने अमेरिका के व्यापार घटे को कम करने के लिए ये कदम उठाया है. डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि भारत व्यापार के मामले में अमेरिका को अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहा. अमेरिका का आरोप है कि भारत अपने देश में निर्मित प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए यूएस से आयत की जाने वाली चीजों पर ज्यादा कर लगा रहा है.
क्या है जीएसपी?
जीएसपी यूएस का व्यापार प्रोग्राम है जिसके तहत अमेरिका विकासशील देशों में आर्थिक तरक्की के लिए अपने यहां बिना टैक्स सामानों का आयात करता है. अमेरिका ने दुनिया के 129 देशों को यह सुविधा दी है जहां से 4800 प्रोडक्ट का आयात होता है.
बता दें कि अमेरिका के जीएसपी प्रोग्राम के तहत लाभ कमाने वाले दुनिया के बड़े देशों में भारत शुमार है.