न्यूयाॅर्क से एक बड़ी खबर है, हार्टस्डेल में रहने वाली विश्व की सबसे बुजुर्ग योगा टीचर पोर्सो लिंच (Porchon-Lynch) का निधन हो गया है. वह 101 की उम्र में शुक्रवार को अंतिम सांस ली है. उनके निधन के बाद उनके चाहने वालों में गम का माहौल है. क्योंकि इस दुनिया में वे बुजुर्ग में सबसे बेहतरीन टीचर थी. जिन्होंने अब तक लाखों लोगों को योगा के गुण दे चुकी है. उनके इस योग से जहां लोगों के हेल्थ में सुधार आया. वहीं बीमार रहने वाले लोगों ने भी उनके योग को सीखकर ठीक हुए हैं.
योगा टीचर पोर्सो लिंच का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी उनके इंस्टाग्राम पेज पर उनकी एक फोटो शेयर करते हुए निधन की जानकारी दी गई है. जिसमें उनके निधन को लेकर दुःख जताया गया है. यह भी पढ़े: तमिलनाडु: 104 वर्षीय पति के निधन के 1 घंटे के भीतर हुई 100 साल की महिला की मौत
बता दें कि लोगों को योग सीखाने के लिए पोर्सो लिंच का दुनिया में कई योगा क्लासेस भी थे. जहां पर वे जाकर लोगों को योगा सीखाती थी. पोर्सो लिंच डांस की भी बहुत शौखिन थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो वह 8 साल की तब से योगा कर रही है.