ब्रुमाडिनो/ब्राजील: दक्षिण पूर्व ब्राजील में एक खदान के पास स्थित बांध के ढह जाने से मची तबाही में 11 लोगों की मौत हो गयी और करीब 300 लोग लापता हैं. इनमें से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. ब्राजील के मिनास गेरेस राज्य में बेलो होरिजोंटो शहर के पास वेल खदान में शुक्रवार को यह आपदा आयी. बांध ढहने से समूचे इलाके में गाद से भरी बाढ़ आ गयी और ब्रुमाडिनो शहर के आस-पास के खेत इसकी जद में आ गये.
शनिवार को कई हेलीकॉप्टरों को बचाव कार्य में लगाया गया क्योंकि बांध ढहने से निकला गाद इमारतों में भर गया है. राज्य के दमकल सेवा के अधिकारी कर्नल एडगार्ड एस्टावाओ ने पत्रकारों से कहा, "हमें अब भी लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीद है." अब तक प्राप्त आंकड़े के अनुसार 296 लोग लापता हैं.
Aerial footage shows the extent of flooding triggered by a collapsed dam in Brumadinho, Brazil where nine people have died and around 300 are missing https://t.co/Ivmh88z1W9 pic.twitter.com/emjaGMJjzk
— ITV News (@itvnews) January 26, 2019
यह भी पढ़ें: ब्राजील: लौह-अयस्क खदान का बांध ढहा, 7 मरे और 150 लापता
वेल की सूची के अनुसार ये सभी खदान कर्मचारी हैं. अब तक 11 लोगों के मरने की खबर है और 176 लोगों को जीवित बचाया गया है, जिनमें से 23 अस्पताल में भर्ती हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने आपदाग्रस्त इलाके का दौरा किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ऐसे मार्मिक दृश्यों को देखकर भावुक हुए बगैर नहीं रहा सकता."