काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालत बेहद भयावह बने हुए हैं. बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से दूसरे देशों में जा रहे हैं. लोगों को इस तरह देश छोड़ता देख तालिबान ने अफगानियों को देश नहीं छोड़ने का फरमान जारी किया. इसके बाद भी अफगानिस्तान के काबुल से बड़ी संख्या में लोगों का निकलना जारी है. इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह सुरक्षित स्थान पर रहें, क्योंकि काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर आतंकी हमला होने की आशंका बढ़ गई है. Viral: अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री Syed Ahmed Shah Sadat जर्मनी में कर रहे पिज्जा डिलीवरी बॉय का जॉब, तस्वीरें हुईं वायरल.
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, बुधवार को इन देशों ने अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की और सभी से काबुल एयरपोर्ट से अलग जाने को कहा गया, क्योंकि एयरपोर्ट पर आतंकी हमला होने का खतरा है.
बता दें कि काबुल एयरपोर्ट से रेस्क्यू मिशन जारी है. अभी तक बड़ी संख्या में लोगों को निकाला जा चुका है. हालांकि, अब तालिबान की ओर से अमेरिका और नाटो देशों को चेतावनी दे दी गई है कि अपने रेस्क्यू मिशन को 31 अगस्त तक पूरा कर लें, इसके बाद किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी.
तालिबान ने कहा है कि कोई भी अफगान नागरिक अमेरिका के साथ बाहर ना जाए. वहीं तालिबान के लौटने के डर से हजारों अफगान नागरिक देश छोड़कर निलकने का प्रयास कर रहे हैं जिससे काबुल हवाई अड्डे पर अफरातफरी मची है.
ऐसे में 31 अगस्त नजदीक आने के साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ गई है. हर कोई अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान से सुरक्षित निकलना चाहता है. इसी भीड़ में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. इसलिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से तुरंत एयरपोर्ट से हटकर सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा है.
इससे पहले 23 अगस्त सोमवार को काबुल एयरपोर्ट के एक द्वार के पास गोलीबारी में एक अफगान सैनिक की मौत हो गई थी. जर्मन सेना ने ट्वीट करके बताया कि सोमवार को गोलीबारी में अफगानिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं.