काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित सरकारी कार्यालय परिसर के पास गुरुवार को तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और दजर्नो घायल हो गए। हमलावर ने खुद को कार के साथ उड़ा लिया. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हमला हाई सिक्योरिटी जोन के पास हुआ, जिसके नजदीक अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी 'नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी' का मुख्यालय है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक बयान में कहा, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि काबुल के शशदारक इलाके में सुबह 10.10 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें दस नागरिकों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए। इसके अलावा, विस्फोट में 12 निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए."
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि पांच शवों को अस्पतालों में लाया गया. नाम नहीं बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, "आंकड़े बदल सकते हैं क्योंकि निकासी का कार्य अभी भी जारी है. तालिबान ने काबुल हमले की जिम्मेदारी ली है.
विद्रोही समूह ने कहा कि आत्मघाती बम विस्फोट एनडीएस कार्यालय की ओर जा रहे 'विदेशी आक्रमणकारियों' के एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि हमले में तीन लैंड करियूजर्स गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और 12 'विदेशी आक्रमणकारियों' के साथ आठ एनडीएस सैनिक मारे गए.