भारतीय छात्र शरत कोप्पू को मिला इंसाफ, गोली मारने वाला संदिग्ध मुठभेड़ में ढेर
शरत कोप्पू (Photo Credits: Facebook)

कन्सास सिटी: अमेरिका के कंसास में भारतीय मूल के इंजीनियर शरत कोप्पू की गोली मारकर हत्या करनेवाले संदिग्ध आरोपी की मौत हो चुकी है. संदिग्ध आरोपी पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया. इस गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं, कंसास के इंडियन एसोसिएशन ने पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोप्पू को न्याय मिला है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक रविवार को पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्‍ध कंसास में एक रेस्तरां में गोलीबारी में शूटिंग में शामिल था. उन्होंने बताया कि दो अंडरकवर पुलिसवाले जब इस व्‍यक्ति से बात करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं और फरार हो गया. संदिग्‍ध की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. इसदौरान एनकाउंटर में संदिग्‍ध व्‍यक्ति मारा गया.

बताया जा रहा है पुलिस ने भारतीय छात्र की हत्या के कुछ दिन बाद ही इस संदिग्ध की पहचान कर ली थी. जिसके बाद वहां की डिटेक्टिव टीम इस संदिग्‍ध की तलाश में लग गई. हालांकि पुलिस ने मृत आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है. इससे पहले पुलिस ने इस गोलीकांड से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया था.

ज्ञात हो कि गत 6 जुलाई को हैदराबाद के रहने वाले 25 वर्षीय शरद कोप्पू को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. वह कंसास के एक रेस्तरां में पार्ट टाईम काम करता था. कोप्पू को संदिग्ध ने रेस्तरां में लूटपाट के दौरान पीठ पर गोली मारी थी. अस्पताल ले जाने के दौरान कोप्पू ने दम तोड़ दिया. भारत में वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई करने के बाद अमेरिका में मास्टर्स की पढ़ाई करने गया था. US में भारतीय छात्र कोप्पू की मौत पर सुषमा स्वराज ने जताया शोक, कहा- ‘परिवार की हरसंभव मदद करेंगे’