Melbourne: ऑटिज़्म से पीड़ित किशोरी की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने 5 स्कूली लड़कियों को किया गिरफ्तार- VIDEO
Representative Image

Melbourne Viral Video: ऑस्ट्रेलिया में मेलर्बर्न शहर के अल्टोना पियर इलाके में 5 स्कूली लड़कियों ने ऑटिज़्म से पीड़ित एक 14 वर्षीय लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़कियों के इस मारपीट का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, इस क्रूर हमले के मामले में पांचों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: ndian Dancer Killed In America: इंडियन डांसर अमरनाथ घोष की अमेरिका में हत्या का मामला Commerce Embassy ने सेंट लुइस पुलिस और विश्वविद्यालय में उठाया

 

पीड़ित लड़की की पहचान 14 वर्षीय डकोटा के रूप में हुई है. वह अपने दोस्त के साथ अल्टोना पियर में घूम रही थी. उसी दौरान 5 लड़कियां किसी बात को लेकर उससे उलझ गईं और देखते-देखते उसे बुरी तरह से मारने लगीं. हमले के दौरान डकोटा के बाल खींचे गए और उसके ऊपर एनर्जी ड्रिंग डाला गया. उसकी आंखों पर सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.

पीड़िता की मां ने इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि उनकी बेटी ऑटिज़्म से पीड़ित है. उसे 55 से ज्यादा मुक्के मारे गए हैं. इस हमले ने उसके आत्मविश्वास को तोड़ दिया है. वह अब स्कूल भी नहीं जाएगी.