Taliban Cabinet: अफगानिस्तान में तिलाबनी सरकार का गठन, एक क्लिक में देखें किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
Afghanistan Taliban Cabinet: अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है. तालिबान ने ने अपनी नई सरकार का गठन करते हुए मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Taliban Prime Minister Mulla Muhammad Hasan Akhund) को अपना प्रधानमंत्री चुना है.
Afghanistan Taliban Cabinet: अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है. तालिबान ने ने अपनी नई सरकार का गठन करते हुए मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Taliban Prime Minister Mulla Muhammad Hasan Akhund) को अपना प्रधानमंत्री चुना है. मुल्ला हसन के पास ‘रहबरी शूरा’ के प्रमुख के रूप में 20 सालों का लंबा अनुभव है. इसके साथ ही वर्ष 1996 से 2001 के बीच अफगानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार के दौरान मुल्ला हसन विदेश मंत्री और उप-प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.
पिछली तालिबानी सरकार में जब मुल्ला मोहम्मद रब्बानी अखुंद अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री थे तब मुल्ला हसन को पहले विदेश मंत्री और इसके बाद उप-प्रधानमंत्री नियुक्त गया था. वहीं इस तालिबान की नई कैबिनेट में विदेश मंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री भी बनाए गए हैं. देखें तालिबान की कैबिनेट में किसे कौन सा मंत्रालय मिला है.
• अफगानिस्तान में नई सरकार का मंगलवार की शाम को गठन कर दिया गया है. मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे.
• सिराजुद्दीन हक्कानी गृहमंत्री होंगे.
• मुल्ला अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम बनाए गए.
• मुल्ला याकूब अफगानिस्तान के नए रक्षा मंत्री होंगे.
• अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है.
• तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के बेटे मुल्ला याकूब नए रक्षा मंत्री होंगे, याकूब मुल्ला हेबतुल्ला के छात्र थे, जिसने पूर्व में उन्हें तालिबान के शक्तिशाली सैन्य आयोग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार की कमान मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को दी गई है. न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से आई एक खबर के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार का नेतृत्व किसके जिम्मे होगा.
ताजा अपडेट के मुताबिक, तालिबान में नई सरकार में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को कार्यकारी प्रधानीमंत्री का दायित्व सौंपा गया है. खबर ये भी है कि तालिबान अमेरिका 9/11 की बरसी पर अफगानिस्तान में अपनी सरकार गठन कर सकता है.
वहीं इससे पहले चर्चा थी कि मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद तालिबानी सरकार में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. मीडिया में चर लरी खबरों के मुताबिक मुल्ला मोहम्मद हसन को राष्ट्रपति बनाने जाने की भी चर्चा थी.
वहीं आतंकी संगठन तालिबान का सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर मुल्ला मोहम्मद हसन के बाद दूसरा बड़ा नेता होगा. अब्दुल गनी बरादर को अफगानिस्तान में उप-प्रधानमंत्री का दायित्व दिया गया है.
वहीं अफगानिस्तान के लीडिंग न्यूज चैनल ने ट्विट कर इस बात की पुष्टि की है. मल्ला मोहम्मद हसन अखुंद तालिबानी सरकार में प्रधानमंत्री होंगे जबकि अब्दुल गनी बरादर मुल्ला मोहम्मद हसन को उप-प्रधानमंत्री घोषित किया गया है.